मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यर्थ नहीं जाने देंगे कार्यकर्ताओं का संघर्ष : कुलदीप बिश्नोई

04:17 AM May 22, 2025 IST
आदमपुर में बुधवार को गांव में कार्यकर्ताओं से मिलते कुलदीप बिश्नोई। -हप्र

हिसार, 21 मई (हप्र)
भिवानी और हिसार से संसद रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि जिन कार्यकर्ताओं ने उनका साथ दिया है उनके संघर्ष को कभी जाया नहीं होने देंगे। हर संघर्ष, सुख-दुख व राजनीतिक कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं ने उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया, जिसे वे सदैव याद रखेंगे। आज भी ग्राम स्तर पर भी पुराने हजकां साथी दिल से साथ खड़े हैं। इनके सम्मान और विश्वास को कभी कम नहीं होने दूंगा। कुलदीप बिश्नोई बुधवार को आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछ रहे थे। वे अनेक गांवों में गए और कार्यकर्ताओं व अन्य ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने 22 साल में उनका हर संघर्ष में साथ दिया है और वे वादा करते हैं कि उनके संंघर्ष को कभी व्यर्थ नहीं जानेे देंगे। चौधरी भजनलाल परिवार ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है और कार्यकर्ताओं के बल पर ही इस परिवार ने बड़ी से बड़ी मुसीबत को आसानी से पार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत चलती रहती है, हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं लेकिन वे जहां भी रहे हो, सदैव अपने आदमपुर परिवार की याद उनके मन में रही है और आदमपुर के हितों को सबसे ऊपर रखा है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर को उन्होंने कभी राजनीतिक हलका नहीं माना बल्कि एक परिवार मानकर सेवा की है। परिवार की जनता ने उन्हें छोटी व बड़ी पंचायत में बैठने का आदेश दिया तो वे हंसी-खुशी आगे बढ़े और क्षेत्र की जनता के लिए कार्य किया क्योंकि परिवार ने जो आदेश दिया, वह मानना उनका फर्ज है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर क्षेत्र का समान विकास करवाते हुए जनता की आशाओं पर खरा उतर रही है और इसी की बदौलत आदमपुर क्षेत्र में विकास कार्य जोरों पर चल रहे है।

Advertisement

Advertisement