व्यक्ति का मन सेहतमंद करेगा प्रशासन
अम्बाला शहर, 9 जनवरी (हप्र)
जिला प्रशासन ने लोग के मन से स्वस्थ और खुश रखने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए जिले में अब मैंटल हेप्पीनेस जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। समाज का हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचे, उसके लिए विभिन्न विभागों से विचार विमर्श करके प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। एनजीओ और सरकारी अधिकारियों को भी इससे जोड़ने का काम किया जाएगा। डीसी डॉॅ. पार्थ गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों व एनजीओ के साथ बैठक करके उनके सुझाव व विचारों को जाना। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि इसके लिए हर विभाग से 2 नोडल अधिकारी लिए जाएंगे और उन्हें भी इस प्रोग्राम की रूपरेखा बारे जानकारी दी जाएगी। उसके उपरांत पीजीआईएमईआर द्वारा कांउसलिंग के माध्यम से उनके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े जो भी सवाल होंगे उसे दूर करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। दरअसल प्रशासन का मानना है कि आज हर व्यक्ति कहीं न कहीं मानसिक बीमारी से ग्रस्त है, उसे इससे बाहर निकालने के लिए और उसका जीवन खुशमय रहे, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके प्रथम चरण में स्कूलों में यानि वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को इससे जोड़ा जाएगा।