चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू)मई दिवस के अवसर पर रामदरबार फेज 2 में बृहस्पतिवार को स्पेशल वोटर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर एईआरओ-5 नितीश सिंगला (पीसीएस) की देखरेख में आयोजित हुआ। इसमें मजदूरों को नया वोट बनाने, वोटर कार्ड में सुधार, पते में सुधार बारे जानकारी दी गयी। इस मौके पर इलेक्शन सुपरवाइजर राम सुुंदर यादव, बीएलओ सुपरवाइजर सेमी दुरई, सूरज कुमार, बीएलओ राजेश फुलारा, हरविंद्र सिंह, जोधा सिंह भी मौजूद रहे।