वॉइस ऑफ हिसार का गठन, न्यनूतम साझा कार्यक्रम पर विमर्श
हिसार, 9 जनवरी (हप्र) : शहर की रूपरेखा बदलने और हिसार शहर के समुचित विकास के लिए वॉइस ऑफ हिसार का गठन किया गया है। इस संदर्भ में जनसेवक, जागरूक व जुझारू नागरिकों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिसार के 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर शहर के विविध आयामों व न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर मंथन किया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि हिसार के विकास से संबंधित सभी लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वॉइस ऑफ हिसार के सदस्य प्रतिनिधि शीघ्र ही कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व हिसार की विधायक सावित्री जिंदल से मुलाकात करेंगे और उन्हें हरसंभव सहयोग देंगे।
बैठक में हिसार के स्पष्ट किया गया कि हिसार में विकास की अथाह संभावनाएं हैं। न तो साधनों की कमी है और न ही फंड की, केवल एकजुटता, जागरूकता और इच्छाशक्ति की जरूरत है। इसलिए हिसार के चहुंमुखी विकास के लिए वॉइस ऑफ हिसार की स्थापना की गई है। वॉइस ऑफ हिसार के तत्वावधान में हिसार अग्रोहा मेट्रोपॉलिटन डेवल्पमेंट अथॉरिटी (एचएएमडीए), केंद्र सरकार की काउंटर मैगनेट सिटी योजना और मास्टर प्लान-2041 के माध्यम से हिसार को स्मार्ट व विकसित शहर बनाने के लिए एकजुटता से कार्य किया जाएगा।
बैठक के दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना मंडल (एनसीआरपीबी) ने राजधानी से जनसंख्या का दबाव कम करने के लिए देशभर में नौ काउंटर मैगनेट सिटी बनाने का निर्णय लिया हुआ है, जिसमें हिसार का नाम भी शामिल है। र्तमान में हिसार की जनसंख्या लगभग 3.25 लाख है, वर्ष 2041 के मास्टर प्लान के अनुसार यहां जनसंख्या 7.5 लाख हो जाएगी और शहर 3500 हेक्टेयर से बढ़कर 8500 हेक्टेयर में फैल जाएगा।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवल्पमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) के गठन की घोषणा की थी। इसी के तहत राज्य सरकार ने पिछले वर्ष 24 फरवरी को हिसार के आर्थिक व आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 100 करोड़ का बजट भी पारित किया हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक कदम और बढ़ाते हुए हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवल्पमेंट अथॉरिटी को अब हिसार अग्रोहा मेट्रोपॉलिटन डेवल्पमेंट अथॉरिटी (एचएएमडीए) बना दिया है। इसके अनुसार आसपास के गांवों को मिलाकर हिसार का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जाएगा।