मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख, विदेशी पूंजी प्रवाह से सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा

04:23 AM Jun 12, 2025 IST
मुंबई, 11 जून (एजेंसी)अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से वैश्विक बाजारों में बढ़त के बीच घरेलू बाजार में मजबूती रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 123.42 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,515.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 391.79 अंक तक चढ़ गया था।

Advertisement

वहीं, निफ्टी 37.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,141.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 25,084.30 तक आया और ऊंचे में 25,222.40 अंक तक गया। छह कारोबारी सत्रों में निफ्टी 598 अंक यानी 2.42 प्रतिशत मजबूत हुआ है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।

वाहन और आईटी क्षेत्र पर जोर

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वाहन और आईटी क्षेत्र पर जोर बना हुआ है। वाहन शेयरों में मासिक बिक्री में सुधार के कारण तेजी आ रही है, जबकि आईटी शेयरों को संभावित अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद से लाभ मिल रहा है। छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.06 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप 0.12 प्रतिशत नीचे आया। बीएसई के 2,227 शेयर लाभ में रहे, जबकि 1,821 में गिरावट दर्ज की गयी। 132 शेयरों के भाव स्थिर रहे।

Advertisement

एशियाई बाजार बढ़त में रहे

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,301.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़कर 67.16 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News