मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैश्विक विधायी संवाद को नई दिशा देने में ऐसी पहल अहम : एलेजांद्रो

04:50 AM Apr 22, 2025 IST
गुरुग्राम में हिपा पहुंचे 13 देशों के 27 प्रतिनिधि। -हप्र

गुरुग्राम, 21 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा विधानसभा द्वारा आयोजित 36वें अंतर्राष्ट्रीय विधायी ड्राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन सामेवार को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा), गुरुग्राम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) के सहयोग से आयोजित किया गया था।

Advertisement

छह दिवसीय इस प्रशिक्षण में 13 देशों से आए 27 प्रतिनिधियों और लोकसभा सचिवालय और हरियाणा विधानसभा की तरफ़ से 10 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। समापन सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम को ‘ज्ञानवर्धक, व्यावहारिक और प्रेरक’ बताया। उन्होंने हरियाणा की मेहमाननवाजी, प्रशासनिक दक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां अर्जित ज्ञान की विधायी प्रणालियों को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।

होंडुरास की प्रतिनिधि जोसेलिन एस्ट्राडा ने कहा, हरियाणा एक अत्यंत सुंदर और स्वागतकारी राज्य है। रॉक गार्डन और रोज गार्डन की यात्रा हमारे लिए अविस्मरणीय रही। मालदीव से आईं शिराज़ा नसीर ने रॉक गार्डन की कलात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा, यह स्थल मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का अद्भुत उदाहरण है।

Advertisement

ग्वाटेमाला के प्रतिनिधियों लुइस पेड्रो और मैनुअल वेरिएंट ने भी रॉक गार्डन को “भारतीय संस्कृति की गहराई को दर्शाने वाला एक अद्वितीय स्थान” बताया। दल का नेतृत्व कर रहे एलेजांद्रो निकोलस वीसन नेमलसेफ ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को ‘शिक्षाप्रद, समावेशी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का एक उत्कृष्ट अवसर’ बताते हुए इसकी सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें वैश्विक विधायी संवाद को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर हिपा की अतिरिक्त निदेशक अल्का चौधरी, कोर्स निदेशक डॉ. के.एन. चतुर्वेदी, सहायक निदेशक श्रेखा दहिया और विधानसभा अध्यक्ष के सलाहकार राम नारायण यादव भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सीएम नायब सैनी और विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण द्वारा आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिनके फलस्वरूप यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news