मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को दूसरा व तीसरा स्थान

04:26 AM Jan 12, 2025 IST

बहादुरगढ़, 11 जनवरी (निस) : वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित करवाई गई जिला स्तरीय अन्त: महाविद्यालय प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 'मत जैसा कुछ नहीं, मुझे यकीनन मत डालना है' के महत्व से जुड़ी इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, रंगोली व भाषण प्रतियोगिता शामिल रही। महाविद्यालय की एम.ए. अंग्रेजी द्वितीय वर्ष की छात्रा शिक्षा मिश्रा निबंध लेखन में द्वितीय स्थान पर और बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. राजवंती शर्मा ने छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल प्रतिभागियों को बल्कि समाज के हर व्यक्ति को लोकतंत्र की इस मुहिम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है।

Advertisement

Advertisement