मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल युवा मंच ने की बैठक

06:00 AM Jul 07, 2025 IST
जगाधरी में बैठक करते अग्रवाल युवा मंच के पदाधिकारी।  -हप्र

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

अग्रवाल युवा मंच के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में प्रधान पंकज मंगला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 7 सितंबर को जींद के महाराजा अग्रसेन स्कूल में होने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया। मौके पर पंकज मित्तल, पंकज गोयल, पंकज मंगला, विनीत अग्रवाल, कपिल गोयल, अतुल गोयल, डाॅ. अनुज गर्ग, प्रवीण मित्तल व आशीष मित्तल मौजूद रहे।

मंच के प्रदेश सचिव पंकज मित्तल ने बताया कि आज समाज में शादी के लिए योग्य वर या वधू का मिलना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। कम लिंगानुपात, बिचौलियों की खत्म होती भूमिका, एकांकी परिवार और अन्य कई कारणों की वजह से युवाओं के रिश्ते नहीं हो पा रहे। इस समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की ओर से 7 सितंबर को जींद में ऐसा आयोजन करवाया जाएगा, जहां सैकड़ों विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवतियां इकट्ठा होंगे। जिलाध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि सम्मेलन में हरियाणा व आस पास के राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश प्रदेश से आए हजारों अग्र बंधुओं की उपस्थिति में सैकड़ों पंजीकृत प्रत्याशी अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। प्रधान पंकज मंगला व महासचिव विनीत अग्रवाल ने कहा कि जगाधरी में इस सम्मेलन के फार्म खेड़ा बाजार में पंकज मित्तल और मटका चौक पर आशीष मित्तल के पास उपलब्ध हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news