मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैन पर पलटा ट्रक, नौ लोगों की मौत

05:00 AM Jun 05, 2025 IST
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त वैन। फोटो : प्रेट्र

झाबुआ, 4 जून (एजेंसी)

Advertisement

मध्य प्रदेश के झाबुआ में बुधवार तड़के सीमेंट से लदे एक ट्रक के एक वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना आधी रात के बाद करीब 2.30 बजे हुई जब कुछ लोग वैन में सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में पांच नाबालिग शामिल हैं। बताया जाता है कि मरने वालों में दो परिवारों के लोग शामिल हैं। ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वैन पर पलट गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

Advertisement
Advertisement