वेस्टर्न सिडनी विवि के प्रतिनिधिमंडल ने एमएचयू का किया दौरा
करनाल, 7 फरवरी (हप्र)
वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय का दौरा किया। एमएचयू कैंपस में कुलपति डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में निदेशक प्रो. इयान एडरसन तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ़ कोपल चौबे शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने बागवानी महाविद्यालय का भ्रमण किया और वैज्ञानिकों से बातचीत कर उनके विषयों के बारे में जाना, उनके द्वारा किए जा रहे शोध पर बातचीत की। कई विद्यार्थियों ने सवाल भी पूछे। इन सवालों में मुख्य प्रश्न एडमिशन की प्रक्रिया, स्कॉलशिप की संभावनाएं, डिग्री की मान्यता, इंटरशिप, कृषि उद्योग, स्टार्टअप, एंटरप्रन्योरशिप विषयों पर चर्चा हुई। कुलपति डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा ने बताया कि एमएचयू-वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी शिक्षा, शोध पर मिलकर काम करेंगे। जिसमें हाईटेक बागवानी, सतत बागवानी, जलवायु परिवर्तन पर अनुबंध होगा। प्रो. इयान एडरसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया बड़ा देश हैं, वहां की जनसंख्या कम हैं, लेकिन बागवानी की खेती कर ऑस्ट्रेलिया का किसान न केवल अपने देश की जरुरतों को पूरा कर रहा है, साथ ही दूसरों देश के लिए फल सब्जियों की जरूरतों को पूरा करने में सहयोग कर रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया में बागवानी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है और रोजगार के असीमित अवसर हैं। दोनों ही विश्वविद्यालय मिलकर बागवानी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं शिक्षा को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। दोनों ही विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी दोहरी डिग्री भी हासिल कर सकेंगे। इस मौके पर अनुसंधान निदेशक और डीन प्रो़ रमेश गोयल ने एमएचयू की उपलब्धियों के बारे के बारे में जानकारी दी।