वेदांता स्कूल कलोड़ा खुर्द में करवाई कराटे चैंपियनशिप
नरवाना (निस) : वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलोड़ा खुर्द में प्रथम वेदांता कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुनीत बेरवाल, कराटे टेक्निकल डायरेक्टर (वर्ल्ड कराटे फेडरेशन) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ये न केवल आत्मरक्षा का एक सशक्त माध्यम है, बल्कि अनुशासन और मानसिक शक्ति को भी विकसित करता है। प्रतियोगिता के अंत में विजेता छात्रों को पदक एवं प्रमाण पत्र दिए गए। रुद्र, शुभम, योवन, सफल, तेजान चैंपियनशिप के विजेता छात्र रहे। इसके अलावा कई छात्रों की बेल्ट लेवल में उन्नति (अपग्रेडेशन) की गई। विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन ने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा और शारीरिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया जाता है। प्रधानाचार्य वीना डारा ने कहा कि कराटे सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन को विकसित करने का एक माध्यम है। विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में अद्भुत कौशल दिखाया है।