मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वेतन की मांग को लेकर निगमायुक्त आवास का घेराव

06:20 AM Sep 08, 2021 IST

फरीदाबाद, 7 सितंबर (हप्र)

Advertisement

दो महीने से वेतन व पेंशन का भुगतान न किए जाने से खफा फरीदाबाद, नगर निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय से लेकर निगमायुक्त के आवास तक जलूस निकाला और निगमायुक्त के आवास का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। आज के विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ईम्पलाइज फेडरेशन फरीदाबाद के प्रधान रमेश जागलान ने की। मंच का संचालन सुरजीत नागर ने किया। रमेश जागलान ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा एक माह का वेतन व पेंशन का भुगतान किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार एवं स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री से अपील की है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दो साल लम्बित सेवा लाभ का बकाया शीघ्र दिया जाये एवं कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाये। फेडरेशन ने निगमायुक्त से अपील की है कि कर्मचारियों को एक माह का वेतन व पेंशन का भुगतान शीघ्र किया जाये, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।

आज के प्रदर्शन मे वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, रणसिंह भडाना, मटरू लाल, सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रधान यूएम खान, नरेश बैंसला, अतर सिंह भडाना, मोहन देशवाल, नरेन्द्र कुमार व खजान सिंह ने भी सम्बोधित किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
घेरावनिगमायुक्त