वीरेंद्र यादव ने जताई मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में दावेदारी
मानेसर, 9 फरवरी (निस)
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह समर्थक वीरेंद्र सिंह यादव ने मानेसर में नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा उम्मीदवार के रूप में दावेदारी जताई है। वीरेंद्र यादव ने अपने कार्यालय पर शिकोहपुर, नोरंगपुर, बारगुज्जर और रामपुरा गांव के ग्रामीणों को एकत्रित किया। चारों गांव के युवाओं में वीरेंद्र यादव हबलू नंबरदार को समर्थन दिया। ग्रामीणों ने वीरेंद्र यादव को कहा कि वह मेयर चुनाव लड़ें, क्योंकि ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र यादव ने अपने जिला पार्षद के कार्यकाल और उनके भाई होशियार सिंह के ब्लॉक समिति के अध्यक्ष रहते हुए इलाके में काफी विकास कार्य कराए हैं। ग्रामीणों ने कहां की अगर वीरेंद्र यादव मेयर बनते हैं तो मानेसर निगम के इलाके में विदेश की तर्ज पर कार्य होगा और मानेसर नगर निगम देश का नंबर वन निगम बनेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि वीरेंद्र यादव जैसे नेता की निगम के विकास के लिए जरूरत है। इलाके के लोगों ने अपना समर्थन दिया साथ ही न्यू गुरुग्राम की सोसायटी वासियों ने भी आस्वस्थ किया कि निगम चुनाव में वे वीरेंद्र यादव का सहयोग करेंगे।