For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वीनाउ कंपनी के जींद दफ्तर पर ईडी की रेड, निवेशकों में हड़कंप

05:00 AM Jan 22, 2025 IST
वीनाउ कंपनी के जींद दफ्तर पर ईडी की रेड  निवेशकों में हड़कंप
जींद में हूडा के जिला शॉपिंग सेंटर में वीनाउ कंपनी का दफ्तर, जिस पर ईडी की रेड हुई। हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/ हप्र
जींद, 21 जनवरी
हरियाणा के जींद, पंजाब के मोहाली, महाराष्ट्र के मुंबई समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में डेटा बैंक और सर्वर रेंट के नाम पर लोगों से 2000 करोड़ से ज्यादा की इन्वेस्टमेंट करवाने वाली कंपनी वीनाउ इंफ्राटेक लिमिटेड और इससे जुड़ी बिग ब्वॉय टॉयज, मंदेषी फूड्स, स्काइवर्स, स्काइलिंक नेटवर्क कंपनियों के निदेशकों के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जालंधर ईडी की टीम ने रेड की है।
करीब चार साल पहले अस्तित्व में आयी वीनाउ कंपनी के मुख्य प्रमोटरों में पंजाब के सुरेंद्र सिंह जाखोड़ समेत कई लोग बताए गये हैं। इस कंपनी को लॉन्च करने वाले कई निदेशक ऐसे हैं, जो पहले बड़ी आईटी कंपनियों में उच्च पदों पर थे। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने लाखों लोगों से इन्वेस्टमेंट यह कह कर करवाई कि उन्हें 14 प्रतिशत से ज्यादा का लाभ रेंट के रूप में मिलेगा। डेढ़ लाख इन्वेस्टमेंट करने पर हर महीने लगभग आठ हजार रुपये लोगों के खाते में डाले भी गये। इसका प्रचार कर बल्क में इन्वेस्टमेंट करवाई गयी।
कंपनी का जींद के हूडा जिला शॉपिंग सेंटर में एचडीएफसी बैंक के पास दफ्तर है। इसी दफ्तर पर ईडी ने रेड की और एक लग्जरी गाड़ी तथा कैश कब्जे में लिया। जींद के झांझ गांव में डेटा बैंक बनाने के लिए कंपनी के नाम पर कई एकड़ जमीन लीज पर ली गयी है। वहां कंपनी का डेटा बैंक स्थापित करने के बोर्ड भी लगाए गये हैं।

Advertisement

जींद के हजारों लोगों ने लगाया पैसा
कंडेला, बरसाना, बराह खुर्द, गांव के अलावा रूपगढ़, झांझ समेत कई गांवों के लोगों ने कंपनी में निवेश किया है। जींद शहर के भी कई लोगों ने बहुत मोटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में की हुई है। इनमें कई लोग तो ऐसे बताए जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी गारंटी पर दूसरों के करोड़ों रुपये कंपनी में निवेश करवाये हुए हैं। इस कंपनी में एक दिग्गज कांग्रेस नेता के नजदीकी की भी करोड़ों की इन्वेस्टमेंट बताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement