वीटा कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन, मांगी जॉब सिक्योरिटी
04:25 AM Jul 04, 2025 IST
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को अपने निवास पर हलके के लोगों की समस्याएं सुरनते पूर्व मंत्री असीम गोयल।-हप्र
अम्बाला शहर, 3 जुलाई (हप्र)पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने बृहस्पतिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रेम नगर स्थित निवास स्थान पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत वीटा मिल्क प्लांट से आए कुछ कर्मचारियों ने जॉब सिक्योरिटी दिए जाने बारे एक ज्ञापन पूर्व राज्यमंत्री को सौंपा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नगर निगम आदि विभागों में सरकार के निर्णय के अनुसार जॉब सिक्योरिटी संबंधी पत्र सौंप दिए गए हैं, वैसे ही वीटा प्लांट के कर्मियों को भी जॉब सिक्योरिटी प्रदान की जाए ताकि उनका और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो सके और हरा समय जॉब को लेकर अनिश्चितिता की तलवार लटकनी बंद हो सके।
Advertisement
पूर्व राज्यमंत्री ने संबंधित कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि सरकार की जो भी पॉलिसी एवं नियम है, उसके तहत संबंधित कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने का काम किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement