विहिप Rajpura में संगठनात्मक बदलाव, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) Rajpura की बैठक श्री बांके बिहारी मंदिर में जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश सहमंत्री विजय छाबड़ा और प्रदेश सह-सेवा प्रमुख श्री पंकज गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में 11 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इसके अलावा, संगठन को मजबूत करने के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कैलाश बांका, उपाध्यक्ष अनिल कटारिया, और धर्माचार्य संपर्क प्रमुख के रूप में सुभाष चावला को नियुक्त किया गया।
Rajpura संगठन के साप्ताहिक पाठ के लिए श्री करनैल बावा को प्रमुख, हरविन्द्र सिंह हैपी को सह प्रमुख, और शैलेन्द्र कटारिया को व्यवस्था प्रमुख नियुक्त किया गया। बैठक में संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।