मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ किया प्रदर्शन

05:02 AM Dec 03, 2024 IST
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ सोमवार को नयी दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में पहुंचे लोकेश मुनि, महंत नवलकिशोर और अन्य। -प्रेट्र

नयी दिल्ली, 2 दिसंबर (एजेंसी)
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की दिल्ली इकाई ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ सोमवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व विहिप की दिल्ली इकाई के प्रमुख कपिल खन्ना ने किया। बांग्लादेश में पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद से देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर 50 से अधिक जिलों में 200 से अधिक हमले दर्ज किए गए हैं। बांग्लादेश में 17 करोड़ की आबादी में हिन्दुओं की आबादी आठ प्रतिशत है। इस्कॉन ने बांग्लादेश की घटनाओं के विरोध में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कोलकाता में अपने अल्बर्ट रोड केंद्र पर विरोध स्वरूप कीर्तन किया, इस दौरान जेल में बंद हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की गई। धार्मिक संस्था ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की हालत पर चिंता व्यक्त की। दास को देशद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया और बाद में एक अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद राजधानी ढाका और चटगांव सहित विभिन्न स्थानों पर समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Advertisement

Advertisement