विस चुनाव से पूर्व किए सभी वादों को पूरा करेगी सरकार : कैप्टन अभिमन्यु
हिसार, 27 फरवरी (हप्र)
राज्य के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की थी, उन्हें पूरा किया जाएगा। नायब सिंह सैनी सुलझे हुए व समक्ष मुख्यमंत्री हैं और वे संकल्प पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे।
कैप्टन अभिमन्यु वीरवार को यहां नगर निगम चुनाव में मेयर व अन्य पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने आए थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि हमारे मेयर उम्मीदवार प्रवीण पोपली जहां बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे वहीं पार्षद उम्मीदवार भी बड़ी जीत दर्ज करने वाले हैं। शहर की जनता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ में नगरीय सरकार की डोर देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की ठान ली है।
नगरीय सरकार बनने के बाद मेयर व अन्य पार्षद मिलकर शहर की जनता तक सरकार की वे तमाम नीतियां व सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास करेंगे, जिनकी जनता हकदार है। जनता अच्छी तरह से जान चुकी है कि केवल भाजपा के पास ही विकास का विजन है, भाजपा की नीति व नीयत ही विकास करवाने की है। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा हवाई अड्डा शुरू होने पर इस्तीफा देने की घोषणा पर पलटवार करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वह समय आने वाला है, इसलिए वे अपना इस्तीफा तैयार रखें। उन्होंने कटाक्ष किया कि हवाई अड्डा शुरू होने की प्रक्रिया सीढ़ी दर सीढ़ी चल रही है और यह प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी होगी।