मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्व स्तर पर मनाया जाएगा गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी पर्व : झींडा

06:00 AM Jul 03, 2025 IST
कैथल में शहीदी पर्व की तैयारियों की जानकारी देते जगदीश झींडा।   -हप्र

कैथल, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

डोगरां गेट स्थित श्री नीम साहिब गुरुद्वारा में बुधवार को हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से प्रधान जगदीश झींडा ने शिरकत की। बैठक में फैसला लिया गया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी पर्व विश्व स्तर पर मनाया जाए। इसके तहत श्री आनंदपुर साहिब से धर्म बचाओ नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इस संदर्भ में सरदार मनजीत सिंह जिरकपुर की ओर से सहयोग किया जाएगा।

प्रधान जगदीश झींडा ने बताया कि यह धर्म बचाओ नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब से 11 जुलाई को सुबह के समश्य शुरू होगा जो 12 जुलाई को चीका के छठी पाताशाही गुरुद्वारा में पहुंचेगा। इस नगर कीर्तन का भव्य स्वागत प्रबंधक कमेटी की ओर से किया जाएगा। इसके बाद रात के समय यह कैथल में पहुंचेगी और उसी दिन जींद में रात्रि ठहराव के बाद रोहतक जाएगा और यहां से यह नगर कीर्तन 14 जुलाई को आगरा में समाप्त होगा। इस नगर कीर्तन के स्वागत को लेकर प्रदेश के हर जिले में प्रबंधक कमेटी की ओर से ही किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी यात्रा के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। पूरे प्रदेश का कार्यक्रम हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से किया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news