भिवानी, 14 जून (हप्र)विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय रैडक्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर ने सेवा, समर्पण और मानवीयता की मिसाल पेश की। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई, जिसमें 74 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने किया तथा अध्यक्षता जिला रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने की। उन्होंने नियमित तौर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं व सामाजिक संगठनों को स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।