विश्व मौखिक स्वास्थ्य माह : स्वस्थ जीवन शैली अच्छे व्यक्तित्व का आधार : मुकेश शर्मा
05:00 AM Apr 10, 2025 IST
गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र)स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाए जा रहे विश्व मौखिक स्वास्थ्य (ओरल हेल्थ) माह के तहत बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुग्राम में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक मुकेश शर्मा ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया और शिविर में उपस्थित लोगों को ओरल हेल्थ के प्रति जागरूक किया।
Advertisement
इस दौरान उन्हाेंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता रखने से हम अनेक बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। मौखिक स्वास्थ्य के प्रति हर नागरिक को जागरूक होना चाहिए। इस मौके पर दंत चिकित्सक डा. पुष्पा धनवाल ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए ओरल हाइजीन पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। मुंह की स्वच्छता को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. मधु ने बताया कि हर वर्ष मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए एक थीम भी निर्धारित किया जाता है। इस वर्ष का थीम एक खुश मुंह है-एक खुश मन है रखा गया है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. अनुज गर्ग, डा. प्रदीप, एसएमओ डा कृष्णा मलिक, डा. सुमित आरबीएस, फार्मासिस्ट हरविंदर, स्टाफ नर्स गीता व पार्षद रेखा सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement