मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डेंटल कॉलेज में 107 मरीजों की मुफ्त जांच, बांटी दवाइयां

04:38 AM Jun 01, 2025 IST
यमुनानगर के जेएन कपूर डीएवी डेंटल कॉलेज में आयोजित शिविर में रोगियों के फेफड़ों की जांच करते डॉक्टर। -हप्र

यमुनानगर, 31 मई (हप्र)
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जेएन कपूर डीएवी डेंटल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 107 मरीजों की मुफ्त जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। ब्रिदोमीटर टेस्ट से उनके फेफड़ों की जांच की गई। लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ. आईके पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें डॉ. मोनिया शर्मा और डेंटल कॉलेज के छात्रों और स्टाफ का विशेष योगदान रहा। हर मरीज को दो बार ब्रश करने और मुंह की देखभाल के महत्व के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, पान मसाला, गुटखा और सुपारी के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया गया। रंगोली के माध्यम से तंबाकू के खतरों को उजागर किया गया और पेशेंट्स को इसके हानिकारक प्रभाव के बारे में समझाया गया।

Advertisement

Advertisement