जींद, 14 जून (हप्र)हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन सदस्यों ने शनिवार को सिविल अस्पताल में शोक सभा कर अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य स्टाफ कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा की अध्यक्षता हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान डा. विजेंद्र ढांडा ने की। इसमें डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. राजेंद्र, डा. संकल्प, डा. कर्मबीर, डा. सुरजीत मलहोत्रा, डा. विशाल पोरस, डा. पूनम मान, डा. हिना, कमल चुघ, सुनील सैनी सहित अन्य स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा। प्रधान विजेंद्र ढांडा ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दुख बयां नहीं किया जा सकता।