मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विपक्ष ने नहीं उतारा प्रत्याशी, राज्यसभा के लिए रेखा शर्मा निर्विरोध निर्वाचित

04:34 AM Dec 14, 2024 IST

चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)
भाजपा से राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार रेखा शर्मा को निर्विरोध चुन लिया गया। विपक्षी पार्टियों द्वारा कोई उम्मीदवार न उतारने के बाद उन्हें राज्यसभा सदस्य के तौर चुना गया है।

Advertisement

निर्वाचन अधिकारी अशोक मीणा ने रेखा शर्मा को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस दौरान उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। रेखा शर्मा का कार्यकाल अगस्त 2028 तक रहेगा। राज्यसभा के लिए पिछले 35 वर्षों में हरियाणा से एक साथ दो महिलाएं होंगी।

13 दिसंबर 2024 हरियाणा से राज्यसभा की एक रिक्त सीट को भरने के लिए जारी चुनाव प्रक्रिया में नामांकन (उम्मीदवारी) वापस लेने के अंतिम दिन इस उपचुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नामित रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार मीणा द्वारा भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर करते हुए उन्हें इलेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया गया।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, इसलिए इस उपचुनाव में आगामी 20 दिसंबर को निर्धारित वोटिंग की आवश्यकता नहीं थी।

Advertisement

इस तरह होता है सीधा निर्वाचन
उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (आर.पी.एक्ट) , 1951 की धारा 53 (2) के अनुसार अगर किसी चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या उस चुनाव द्वारा भरी जाने वाली रिक्त सीट/सीटों के बराबर हो, तो रिटर्निंग (निर्वाचन ) अधिकारी उस/उन सभी नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों, बशर्ते उनके नामांकन जांच में सही पाए गए हों, को सीधे निर्वाचित घोषित कर देता है। ऐसी परिस्थिति में मतदान करवाने की कोई आवश्यकता नहीं होती एवं नामांकन वापसी के अंतिम दिन ही रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ऐसे उम्मीदवार/ उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है।

Advertisement