विनेश को सम्मान नहीं बनता, फिर भी सीएम ने वादा पूरा किया : गंगवा
चरखी दादरी, 13 अप्रैल (हप्र)
लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने ओलंपियन व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को खेलों में राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि विनेश के ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने के बावजूद हरियाणा सरकार ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है। विनेश को सम्मान देना नियमानुसार नहीं बनता बावजूद इसके मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी जुबां दी तो उसे पूरा करके दिखाया है।
गंगवा रविवार को जनता काॅलेज स्टेडियम में चल रही नेशनल महिला व पुरुष सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्पेशल कैबिनेट मीटिंग में विनेश फोगाट को सम्मान देने का फैसला लिया था। उसी अनुरूप ही विनेश को पहले तीन आॅफर दिए और अब सरकार ने अपना वादा निभाते हुए उसे पूरा कर दिखाया है।
हिसार (हप्र) : लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। यह दिन हरियाणा, विशेषकर हिसार के लिए ऐतिहासिक और अत्यंत गर्व का क्षण होगा, जब प्रदेश को उसका पहला एयरपोर्ट मिलेगा। गंगवा ने रविवार को रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हिसार अब न केवल औद्योगिक और शैक्षणिक रूप से बल्कि हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से भी अग्रणी हो जाएगा।