विधियों और उपकरणों से उच्च गुणवत्ता का शोध संभव : बिश्नोई
कुलपति ने विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस परिसर में स्थित विभागों एचएसबी, जियोग्राफी, कॉमर्स तथा विधि विभाग में शोधार्थियों, विद्यार्थियों व शिक्षकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय में नियमित व निर्धारित समयानुसार कक्षाओं का संचालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसा करके ही हम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को और अधिक ऊंचा उठा पाएंगे। कुलपति ने विद्यार्थियों और शोधार्थियों से कक्षा संचालन के बारे में जानकारियां ली। साथ ही उनसे कहा कि कुलपति कार्यालय विद्यार्थियों व शोधार्थियों की समस्या सुनने के लिए हमेशा उपलब्ध है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए कई व्यवस्थाएं स्थापित की हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शिक्षकों से भी कहा कि वे नियमित रूप से तथा निर्धारित समयानुसार कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे विद्यार्थियों से सीधा संवाद तथा विभागों का औचक निरीक्षण जारी रखेंगे। कुलपति ने प्रयोगशालाओं का दौरा भी किया तथा उचित दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही शिक्षकों व गैरशिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार व डायरेक्टर पब्लिक आउटरीच एंड रिलेशंस प्रो. दलबीर सिंह भी उपस्थित रहे।