मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक सुनील सांगवान ने शहीद अमित को दी श्रद्धांजलि

04:46 AM May 11, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव सारंगपुर में शहीद अमित सांगवान के घर शोक जताने पहुंचे विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
चरखी दादरी, 10 मई (हप्र)भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने गांव सारंगपुर निवासी भारतीय सेना के सपूत अमित सांगवान की शहादत पर उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढाढ़स बंधाया। विधायक ने कहा कि अमित सांगवान ने देश सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका यह बलिदान न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि क्षेत्र व पूरे राष्ट्र के लिए गर्व और दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि हर कोई शहीद अमित की बहादुरी और देशभक्ति की भावना को याद कर रहा है। उन्होंने जिस साहस और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। शहीद का बलिदान हम सभी पर एक ऋण की तरह है, जिसे शब्दों से चुकाया नहीं जा सकता। हम सभी को उनके आदर्शों और देशभक्ति से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, ताकि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ न जाए।

Advertisement

Advertisement