विधायक सावित्री जिंदल ने भारती विद्या मंदिर को किया पुरस्कृत
बरवाला, 27 जनवरी (निस)
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर रावमावि नहर कोठी में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक सावित्री जिंदल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम, परेड व विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारती विद्या मंदिर हाई स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान, ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना की टीम ने दूसरा स्थान व स्काईलार्क स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड में हरियाणा पुलिस ने प्रथम, डीएम हरियाणा स्कूल ने दूसरा व गैलेक्सी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। झांकियों में जन स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रथम, वन विभाग की द्वितीय व महिला तथा बाल विकास की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, नायब तहसीलदार रविंदर शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला व अन्य लोग मौजूद रहे।