विधायक सतीश फागना ने मार्केट कमेटी के साथ की बैठक
बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को विधायक फागना के समक्ष रखा। इनमें अधिक पार्किंग की व्यवस्था, बिजली और पानी की आपूर्ति और मंडी में आवश्यक सुविधाओं की कमी पर चर्चा की गई। विधायक ने आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि मंडी का विकास आढ़तियों और व्यापारियों के लाभ के लिए होना चाहिए और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी में व्यापारियों और किसानों की सुविधा के लिए नई योजनाओं पर काम किया जाएगा। बैठक में एसडीएम बड़खल अमित मान, डीएमओ मार्केट कमेटी विनय यादव, मार्केट कमेटी सेक्रेटरी यदुराज, एसएचओ डबुआ थाना मंजीत, एसडीओ मार्केट कमेटी बोर्ड देवेंद्र, जेई मार्केट कमेटी बोर्ड अनिल सैनी, डबुआ मंडी प्रधान रणबीर पहलवान, आढ़ती हर्ष आहूजा, आढ़ती मनोज यादव, भाजपा नंगला मंडल के पूर्व अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, निर्वतमान पार्षद मुकेश डागर मौजूद रहे।