For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक विनोद भयाना ने संभाली हांसी में सफाई अभियान की कमान

05:30 AM Feb 25, 2025 IST
विधायक विनोद भयाना ने संभाली हांसी में सफाई अभियान की कमान
Advertisement

हांसी, 24 फरवरी (निस)
हांसी को साफ-सुथरा शहर बनाने को लेकर विधायक विनोद भयाना ने अभियान की कमान खुद संभालने का फैसला लिया है। उन्होंने सोमवार को शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कई स्थानों से कूड़ा- करकट उठवाकर ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से डंपिंग स्टेशन पहुंचवाया।
विधायक ने यह दौरा पैदल किया। सबसे पहले वह उमरा गेट पहुंचे, इसके बाद तिकोना पार्क जाट धर्मशाला होते हुए कई अन्य स्थानों पर गए। यहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कूड़ा उठवाकर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरवाया और निर्धारित डंपिंग स्टेशन तक पहुंचने का काम किया।
विधायक ने कहा कि किसी भी कीमत पर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बिगड़ता नहीं दिया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद तथा ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए की वे आगामी तीन दिनों के अंदर साफ- सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी तथा लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस कार्य के लिए अगर किसी भी संसाधन की जरूरत है तो सूचित करें।
विधायक ने कहा कि स्वच्छता तथा खुशहाली का गहरा नाता होता है। जहां स्वच्छता होगी वहां उन्नति होना लाजमी है। उन्होंने सफाई कर्मियों का आह्वान कि वह शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए दिल से काम करते रहे। इस बात पर सभी सफाई कर्मचारियों ने हाथ उठाकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग करने की बात कही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement