For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मसानी बैराज का किया निरीक्षण

04:23 AM May 17, 2025 IST
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मसानी बैराज का किया निरीक्षण
धारूहेड़ा के मैसानी बैराज के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से बातचीत करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 16 मई (हप्र)
धारूहेड़ा स्थित मसानी बैराज के दूषित पानी के स्थाई समाधान को लेकर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैराज का निरीक्षण किया। इस दौरान चंडीगढ़ से पहुंची टीमों ने भी स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण उपरांत विधायक ने रेवाड़ी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें निर्णय लिया गया कि बैराज के पानी को 6 लेयर ट्रीट कर कृषि योग्य बनाया जाएगा तथा रेवाड़ी का गंदा पानी बैराज में नहीं पहुंचे ऐसी भी व्यवस्था की जाएगी। विधायक ने बैराज के अनेकों क्षेत्रों में पहुंचकर दुर्गंधयुक्त पानी, वहां जमा गंदगी तथा गहराई संबंधी तमाम पहलुओं पर विस्तार से अधिकारियों से जानकारी प्राप्त ली। इस मौके पर अधिकारियों की टीम चंडीगढ़ से पहुंची यहां पहुंची और उसने भी स्थाई समाधान को लेकर चर्चा की। विधायक ने कहा कि मसानी बैराज का दूषित पानी आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इस पानी से जहां इस क्षेत्र की कृषि भूमि को प्रभावित हो रही है, वहीं भूमिगत जल भी बड़ी समस्या बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैराज के दूषित पानी को 6 लेयर ट्रीट कर कृषि योग्य बनाया जाएगा। हाड़ा की टीम ने यह बताया है कि इस ट्रीट पानी को किसानों के खेतों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा रेवाड़ी का गंदा पानी भी इस बैराज में नहीं पहुंचे, इसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। विधायक ने कहा कि पब्लिक हेल्थ के पांच सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के ठीक प्रकार से कार्य नहीं करने के कारण ही यह समस्या बड़ी बन गई है। इसके लिए एसटीपी की क्षमता को बढ़ाने का भी कार्य किया जाएगा। इस मौके पर चीफ इंजीनियर बलराज अहलावत, एसई संजीव कुमार, टेक्निकल एडवाइजर डा. बाबूराम, पॉल्युशन विभाग के आरओ निपुन गुप्ता, एसडीओ प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement