मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने झाड़ू लगा कर किया स्वच्छता अभियान का आगाज

05:56 AM Dec 01, 2024 IST
रेवाड़ी में शनिवार को सफाई अभियान चलाते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 30 नवंबर (हप्र)
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने तथा रेवाड़ी पर लगे गंदगी के टैग हटाए जाने को लेकर चलाई गई मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। शनिवार को स्थानीय गढ़ी बोलनी रोड पर विभिन्न आरडब्ल्यूए एसोसिएशन ने गुरुटेक के निकट स्थित पुल से लेकर राजेश पायलेट चौक तक की सड़क की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाते हुए सफाई अभियान चलाया। करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क की नियमित सफाई के लिए सात सफाई योद्धाओं की टीम को जिम्मेवारी सौंपी गई है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्वयं झाड़ू लगाकर इस अभियान का आगाज किया तथा सफाई योद्धाओं को सम्मानित भी किया। गौरतलब है कि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सार्थक पहल करते हुए शहर की विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों व सफाई योद्धाओं को साथ लेकर रेवाड़ी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा इस पर लगे गंदगी के टैग को हटाने के लिए रेवाड़ी में महा स्वच्छता अभियान गत शनिवार को शुरु किया था।

Advertisement

Advertisement