रामकुमार तुसीरसफ़ीदों, 4 फरवरीमंगलवार को सफ़ीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने पहली बार सफ़ीदों के नागरिक अस्पताल में व्यवस्था देखी। लोगों का कहना है कि इससे पहले किसी विधायक ने यहां की जर्जर व्यवस्था की सुध नहीं ली थी। गौतम के अस्पताल पहुंचने की सूचना डॉक्टरों को पहले से थी। टॉयलेट्स आदि में सफाई का ध्यान रखा गया था लेकिन इसके बावजूद विधायक ने दुलारभरे लहजे में कहा कि सफाई ठीक नहीं है। सफाई तो अच्छी होनी चाहिए क्योंकि सफाई न हो तो अच्छे-भले लोग भी बीमार हो सकते हैं और सफाई ठीक हो तो बीमारी से बचाव रहता है। सफाई पर विधायक की टिप्पणी के समय भी उन्हें व्यवस्था दिखा रहे डाक्टर मुस्कुराते दिखे। हालांकि लोग कहते दिखे कि सुधार के लिए कुछ सख्ती भी जरूरी है। डॉक्टर प्रतीक ने विधायक को समस्याएं बतायीं जिनमें उन्होंने डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की बात कही और डेंटल रूम के लिए एक्सरे मशीन की मांग की। विधायक ने मौके से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर पालाराम को इसके लिए फोन किया। डाॅक्टर प्रतीक ने बताया कि इस अस्पताल में डॉक्टरों के कुल 13 पद स्वीकृत हैं जिनमें दो एसएमओ व 11 एमओ शामिल हैं लेकिन कुल तीन तैनात हैं जिनमें दो तो हाल ही में आए हैं। अस्पताल के प्रभारी डाक्टर श्याम सुंदर छुट्टी पर थे।‘विशेषज्ञ नहीं तो दवाएं भी नहीं’डाक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन व सीबीसी टेस्टिंग की सुविधा शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि गुर्दा, जिगर, हृदय, मनोरोग आदि रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती न होने से संबंधित रोगों की दवाएं भी विभाग ने उपलब्ध नहीं कराईं जिस कारण लोगों को दिक्कत होना स्वाभाविक ही है।