विधायक राजेश जून ने मंदिर में डाले गए टीन शेड का किया उद्घाटन
01:27 AM Feb 27, 2025 IST
बहादुरगढ़, 26 फरवरी (निस) विधायक राजेश जून ने बुधवार को हलके के गांव मुकुंदपुर के मंदिर में डलवाए गए टीन शेड का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उनका ग्राम वासियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा बुजुर्गों ने पगड़ी बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों से बातचीत करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं ने मंदिर में भजन कीर्तन करने के लिए टीन शेड डलवाने की मांग की थी। मातृशक्ति की मांग को पूरा करते हुए मंदिर के प्रांगण में टीन शेड डलवा दिया है ताकि मातृशक्ति इसके नीचे बैठकर आराम से भजन कीर्तन कर सके। विधायक राजेश जून ने ग्रामवासियों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सभी समस्याएं नोट की थी और अब आप लोगों के आशीर्वाद से हलके की सेवा करने का मौका मिला है। विधायक बनने के तुरंत बाद से हलके में रोजाना किसी न किसी विकास कार्य की सौगात देकर विकास में पिछड़े बहादुरगढ़ का विकास करने का सेवा कार्य धरातल पर किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement