मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक राजेश जून ने बहादुरगढ़-झज्जर रोड का कार्य शुरू कराया

02:11 AM Apr 02, 2025 IST
नूना माजरा में सड़क निर्माण कार्य का मुआयना करते विधायक राजेश जून। -निस
बहादुरगढ़, 1 अप्रैल (निस) हलके की मौजूदा समस्याओं का समाधान करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। विकास कार्यों में पिछड़ा बहादुरगढ़ आगामी 5 वर्ष में विकास के मामले में नम्बर वन होगा। यह बात विधायक राजेश जून ने पिछले कई वर्षों से टूटे हुए बहादुरगढ़-झज्जर रोड का निर्माण कार्य अपनी मौजूदगी में गांव नूना माजरा से शुरू करवाते हुए कही।विधायक राजेश जून ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर अपने मौजूदगी में रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से बहादुरगढ़-झज्जर रोड टूटा हुआ था जिसके चलते हलके की जनता इस सड़क से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार तो वाहन चालक सड़क दुर्घटना से घायल भी हो चुके थे। आज बहादुरगढ़ हलके में पड़ने वाले रोड के हिस्से का निर्माण कार्य का नूना माजरा गांव से शुरू कराया है और जल्द ही बहादुरगढ़ झज्जर रोड बनकर तैयार हो जाएगा, इसके बाद हलके की जनता व राहगीरों को इस मुख्य सड़क से गुजरने की सुगम सुविधा उपलब्ध होगी। विधायक राजेश जून ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि काफी लंबे समय के बाद यह टूटा हुआ बहादुरगढ़-झज्जर रोड बन रहा है इसलिए सड़क निर्माण में लगने वाली सामग्री पर अधिकारी अपनी नजर बनाए रखें ताकि इस सड़क का लम्बे समय तक लोगों को लाभ मिलता रहे। विधायक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलके की सभी टूटी हुई सडक़ों को नई बनवाने के साथ-साथ आमजन के हित से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement