मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक राजेश जून ने आमजन की शिकायतों पर तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

08:42 AM Jun 06, 2025 IST
बहादुरगढ़ में बृहस्पतिवार को तहसील कार्यालय के निरीक्षण दौरान मौजूद विधायक राजेश जून, अधिकारी व आमजन।-निस

बहादुरगढ़, 5 जून (निस)
विधायक राजेश जून ने आमजन से तहसील कार्यालय में कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा परेशान करने को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर लघु सचिवालय का बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में अधिकारी व कर्मचारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया और मौजूद लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उन सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विधायक राजेश जून ने तहसील में पटवारियों से मुलाकात की और कहा कि तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों के सभी काम पटवारी प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए बार-बार तहसील के चक्कर न काटने पड़े।
इसके बाद विधायक राजेश जून ने एस.डी.एम. नसीब कुमार से मुलाकात की।
विधायक राजेश जून ने एसडीएम नसीब कुमार को तहसील कार्यालय से इंतकाल कराने, रजिस्ट्री कराने, जमाबंदी व अन्य कार्य कराने में आमजन के समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में बताया और उनका स्थाई समाधान की बात कही।
एसडीएम नसीब कुमार ने विधायक राजेश जून को आश्वस्त करते हुए कहा कि तहसील कार्यालय में किसी भी काम को लेकर आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके लिए तहसीलदार,पटवारी व तहसील में कार्यरत सभी स्टॉफ को हिदायत दी गई है। विधायक राजेश जून ने कहा कि तहसील कार्यालय को लेकर आमजन से उन्हें काफी शिकायत मिल रही थी इसलिए आज तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है।

Advertisement

Advertisement