विधायक राजबीर फरटिया ने की कृषि मंत्री से मुलाकात, मांगा मुआवजा
05:12 AM Mar 04, 2025 IST
भिवानी, 3 मार्च (हप्र)
हाल ही में हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान भारी संकट में हैं। किसानों की इस पीड़ा को समझते हुए लोहारू के विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने प्रभावित गांवों बसीरवास, बारवास, दमकोरा, पोटिया, गोठड़ा, गिगनाऊ, झूपा कलां, झूपा खुर्द, बरालु समेत कई अन्य क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। खेतों में बर्बादी का मंजर देखना बेहद पीड़ादायक था, और इस कठिन समय में किसानों को हरसंभव सहायता दिलाने के लिए उन्होंने ठोस कदम उठाए हैं।
आज राजबीर सिंह फरटिया ने चंडीगढ़ में कृषि मंत्री से मुलाकात कर प्रभावित किसानों के लिए तत्काल सर्वे कर मुआवजा देने की मांग रखी। उन्होंने आग्रह किया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर जल्द राहत राशि वितरित की जाए।
Advertisement
Advertisement