विधायक रणधीर की माता के निधन पर जताया शोक
06:00 AM Mar 16, 2025 IST
Advertisement
हिसार (हप्र) : पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. रामजीलाल की पत्नी और विधायक चंद्रप्रकाश की चाची जाना देवी और नलवा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार की माता रामप्यारी के निधन पर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शोक व्यक्त किया। इस दौरान उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल, रोहतक के विधायक बीबी बतरा, लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया, महम के विधायक बलराम डांगी, नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ व बराैदा के विधायक इंदुराज नरवाल ने भी शोक बैठक में पहुंचकर शोक जताया।
Advertisement
Advertisement