मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक रंधावा ने किया छत्त-सताबगढ़ तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण

04:53 AM Mar 03, 2025 IST
फोटो-छत गांव में सड़क का लोकार्पण करते विधायक कुलजीत रंधावा। -हप्र
जीरकपुर, 2 मार्च (हप्र)

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने एक बार फिर अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। रविवार को आयोजित एक समारोह में विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 करोड़ 72 लाख 75 हजार रुपये की लागत से जीरकपुर के नजदीक छत गांव से सताबगढ़ गांव तक नवनिर्मित सड़क का सार्वजनिक उपयोग के लिए उद्घाटन किया। इस मौके विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अच्छे बुनियादी ढांचे के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित सड़क न केवल बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी बल्कि क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि और विकास को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने ग्रामीणों से सड़क की देखभाल करने और अपने लाभ के लिए इसका जिम्मेदारी से उपयोग करने की भी अपील की।

 

Advertisement

 

Advertisement