मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक योगेंद्र राणा ने 100 लाभपात्रों को वितरित किये स्वामित्व कार्ड

05:57 AM Jun 27, 2025 IST
करनाल के असंध में विधायक योगेंद्र राणा बृहस्पतिवार को लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड वितरित करते हुए। -हप्र

करनाल, 26 जून (हप्र)
विधायक योगेंद्र राणा ने बृहस्पतिवार को नगरपालिका असन्ध कार्यालय में स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा एरिया में स्थित लगभग 100 लाभपात्रों को स्वामित्व कार्ड वितरित किये। उन्होंने कहा कि यह योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके लिए वे पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित स्वामित्व योजना के तहत आज रामधारी, पप्पी, नाथी राम, सूरजभान, शमशेर, फोई देवी सहित अन्य सभी लाभपात्रों को स्वामित्व कार्ड वितरित किये गए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलवाने के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत ड्रोन के माध्यम से जमीनों का सर्वे करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब पात्र व्यक्ति जमीन का मालिकाना हक मिलने के बाद उस जमीन पर ऋण ले सकता है, पूर्व में रजिस्ट्री न होने के कारण व्यक्ति को ऋण लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता था।

इस मौके पर नगर पालिका सचिव प्रदीप कुमार जैन, नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता रानी, नपा उप चेयरमैन राजिन्द्र ढींगड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विधायक योगेंद्र राणा ने पुलिस थाना परिसर में पौधारोपण कर आमजन को स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।

Advertisement

इस मौके पर डीएसपी महावीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस थाना प्रभारी विष्णु मित्र व महिला थाना प्रभारी सुनीता रानी भी मौजूद रही।

Advertisement