विधायक मुकेश शर्मा ने किया क्रेच का उद्घाटन, खिलाड़ियों का सम्मान
04:17 AM May 10, 2025 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को विधायक मुकेश शर्मा द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में क्रेच का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
गुरुग्राम, 9 मई (हप्र)गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने आज द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम के तहत आधुनिक एवं वातानुकूलित शिशु सदन (क्रेच) का शुभारंभ किया। यह क्रेच महिला कर्मचारियों के शिशुओं के लिए एक सुरक्षित, स्नेहमयी और सुव्यवस्थित देखभाल केंद्र के रूप में कार्य करेगा। उद्घाटन समारोह के दौरान मुकेश शर्मा ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संदेश दिया। विधायक ने कॉलेज के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया।
Advertisement
उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी देश और प्रदेश का गौरव हैं। उनके परिश्रम, अनुशासन और समर्पण की सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तीकरण, बाल संरक्षण और खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पा अंतिल, प्रोफेसर लीला मणि गौर, डॉ. सुनील डबास, अन्य शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और छात्रों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। सभी ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
गुरुग्राम में शुक्रवार को विधायक मुकेश शर्मा द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में क्रेच का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement
Advertisement