विधायक मनमोहन भड़ाना ने चुलकाना धाम और श्याम श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से करवाई फूलों की बारिश
विनोद लाहोट/निस
समालखा,10 मार्च
चुलकाना धाम स्थित प्राचीन श्रीश्याम मंदिर के वार्षिक फाल्गुनोत्सव पर सोमवार दोपहर को विधायक मनमोहन भड़ाना ने श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।इससे चुलकाना धाम जयश्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। फाल्गुनोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को दिनभर होली खेलते हुए श्रीश्याम प्रेमी चुलकाना धाम पहुंचे। श्रीश्याम श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए लाइनों में लगे थे, तभी विधायक मनमोहन भड़ाना का हेलीकॉप्टर चुलकाना धाम पर पहुंचा और मंदिर परिसर सहित पूरे गांव पर फूल बरसाये। श्रीश्याम मंदिर सेवा समिति के प्रधान रोशन लाल छौक्कर व सयुंक्त सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को फाल्गुनी द्वादशी है।
मान्यता है कि महाभारत के युद्ध के बाद इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को अपना सबसे प्रिय नाम श्रीश्याम के नाम से अलंकृत किया था। चुलकाना धाम मंदिर में भी इसी दिन बाबा की विशेष पूजा होती है। भक्त खीर, चूरमा, दुध, अनाज, आटा, गुड आदि प्रसाद चढाते हैं। समालखा से चुलकाना धाम तक जीए कॉलेज मोड़, श्याम लाइब्रेरी, कन्या पाठशाला में श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवी संस्थाओं द्वारा दो दिन से भंडारे लगाए जा रहे हैं।
राजकीय कन्या स्कूल के मैदान में मंगलवार दोपहर को इनामी दंगल होगा। इसमें प्रदेश के नामी पहलवान दम दिखायेंगे। दंगल मे पहला ईनाम 1 लाख, दूसरा 71 हजार और तीसरा ईनाम 51 हजार रुपये का है। समालखा प्रशासन व श्रीश्याम मंदिर सेवा समिति द्वारा फाल्गुनोत्सव के दौरान नि:शुल्क पार्किंग के दावे किए गए, लेकिन यहां कुछ ग्रामीणों द्वारा वाहन मालिको से 20 से 50 रुपये तक लेते दिखे। मामला एसडीएम अमित कुमार व डीएसपी नरेंद्र कादियान के संज्ञान मे लाने पर उन्होंने एसएचओ को पेड पार्किंग तुरंत बंद कराने के आदेश दिए।