विधायक भरत सिंह बैनीवाल, उनके साथियों ने नहर में महिला, बच्चे को डूबने से बचाया
नरेश कुमार/निस
ऐलनाबाद, 16 मार्च
ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल और उनके साथियों ने राज कैनाल में बच्चे के साथ डूब रही महिला को बचाया और सुरक्षित नहर से बाहर निकला। जानकारी के अनुसार, हरियाणा बॉर्डर पर राजस्थान में टिब्बी के समीप राज कैनाल में रविवार को महिला अपने बच्चे को लेकर कूद गई। इसी दौरान राजस्थान में रक्तदान कैंप में भाग लेकर लौट रहे ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल व उनके साथ गये अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ, कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्याम सिंह खोड़ ने महिला व बच्चे को डूबते हुए देखा। इसके बाद अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ, कर्मचारी यूनियन के प्रधान श्याम सिंह खोड़ ने खतरनाक तेज बहाव वाली राज कैनाल में छलांग लगा दी और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद महिला के परिजन भी वहां पर पहुंच गये। महिला हरियाणा के नगराना गांव की बताई जा रही है। उसकी राजस्थान के टिब्बी में बलजीत सिंह के साथ शादी हुई है। पत्नी व बच्चों को बचाने के लिए बलजीत सिंह ने भी छलांग लगाई थी लेकिन वह दोनों को बाहर नहीं निकल सका। राज कैनाल में बच्चे के साथ महिला द्वारा छलांग क्यों लगाई, इसका पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ लग गई और महिला को बचाते हुए लोग देखते नजर आए।