मुस्तफाबाद, 30 मई (निस)कांग्रेस हलका विधायक रेणु बाला ने ब्लाॅक के गांव माली माजरा, हंगोली, नमदारपुर, सूखदासपुर, गढ़ी गोसाईं, मंसूरपुर आदि में जाकर जनसमस्याएं सुनीं। गांव माली माजरा के लोगों ने पानी की पाइप लाइन की समस्या बताई। वहीं, गांव हंगोली से मुस्तफाबाद की सड़क की हालत बहुत दयनीय है।जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समस्याओं के निवारण हेतु विधायक रेणु बाला ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सरजंत सिंह पूर्व ब्लॉक प्रधान, राजेश गंदापूरा, रणदीप राणा सरपंच कान्हड़ी कलां, कुलवंत राणा कालावड, मोनू राणा, विशाल राणा कलावड़, किरण पाल राणा, माया राम, नाथी राम, रोशन लाल आदि मौजूद थे।