मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने पौधारोपण कर साढ़े 4 एकड़ नव-विकसित ग्रीन बेल्ट का किया उद्घाटन

05:08 AM Jul 15, 2025 IST
हांसी में सोमवार को पौधारोपण कर ग्रीन बेल्ट का उद्घाटन करते विधायक विनोद भ्याना। साथ हैं एसडीएम राजेश खोथ। -निस

हांसी, 14 जुलाई (निस)
विधायक विनोद भ्याना ने सोमवार को ‘म्हारी हरी भरी हांसी’ अभियान के तहत नई सब्जी मंडी के निकट विकसित की गई साढ़े 4 एकड़ लंबी ग्रीन बेल्ट का पौधारोपण कर उद्घाटन किया
ग्रीन बेल्ट में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनू सिहाग डाटा, भाजपा नेता राजपाल यादव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने एकसाथ 160 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
भ्याना ने उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत हर व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब यह पौधे बड़े होकर पेड़ बनेंगे और हमें छाया तथा फल देंगे, निश्चित रूप से उस समय हमें अपने आप पर गर्व महसूस होगा। उन्होंने एसडीएम राजेश खोथ द्वारा उपमंडल क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि उपमंडल प्रशासन द्वारा शुरू किए गए म्हारी हरी भरी हांसी अभियान के तहत शहर में कई अन्य जगहों पर भी ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। विधायक ने कहा कि कुंदनापुर गांव से नेशनल हाईवे तक सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा अटल मंडल अध्यक्ष श्याम खाण्डा, प्राचार्य डॉ. सुरेश गुप्ता, वन विभाग के उपमंडल अधिकारी रमेश कुमार, मार्केट कमेटी सचिव अमित रोहिल्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement