मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने दिये गोहाना रोड पुल के नीचे कब्जा खाली करवाने के आदेश

05:42 AM Dec 23, 2024 IST

पानीपत, 22 दिसंबर (वाप्र)
पानीपत शहर की जनता की समस्याओं के समाधान और शहर के विकास और शहर को जमा मुक्त करने के लिए विधायक प्रमोद विज लगातार फ़ील्ड में सक्रिय दिख रहे हैं। रविवार सुबह उन्होंने गोहाना रोड, शास्त्री कॉलोनी, जगजीवन राम कॉलोनी और आसपास का दौरा किया। यहां गोहाना रोड पुल के नीचे कबाड़ का कारोबार करने वालों द्वारा सड़क पर कबाड़ डाले जाने से वाहनों की आवाजाही बाधित होती देख उन्होंने नाराज़गी ज़ाहिर की और कबाड़ का कारोबार करने वालों को सख़्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 24 घंटे में सड़क से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा सामान ज़ब्त करवाया जाएगा।
विधायक ने कहा कि किसी भी चौक चौराहे व सड़कों पर कबाड़ी अपनी दुकान के बाहर कई फ़ीट तक समान बिखेर देते हैं, जिससे रास्ता संकरा हो जाता है। गाड़ियों को निकलने में दिक़्क़त होती है। ऐसे में कई बार झगड़े भी हो जाते हैं। यह सब नहीं चलेगा।
दूसरी ओर, रिहायशी क्षेत्रों में, धार्मिक और शिक्षण स्थलों के आसपास मीट-मांस की दुकानें चल रही हैं। इससे स्थानीय निवासियों, मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और स्कूली बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इन क्षेत्रों के आसपास और खुले में मीट व्यापार नियमों के विरुद्ध है। इस पर उन्होंने दो टूक बात कही कि जिस मीट व्यापारी को कारोबार करना है वह काला शीशा, पर्दा लगाकर दुकान के अंदर नियमानुसार काम करे, नहीं तो सामान ज़ब्त कराने और जुर्माना भुगतने के लिए तैयार रहे।
वार्ड-19 का दौरा करते हुए विधायक ने कहा कि वह ज़िला प्रशासन के सहयोग से शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए योजना पर काम कर रहे हैं। इसके तहत सभी पुल के नीचे उचित स्थान पर रेहड़ी मार्केट बनाई जाएगी ताकि रेहड़ी वालों को सही जगह मिले।

Advertisement

Advertisement