मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक ने किया वर्षा से प्रभावित गांवों का दौरा

05:02 AM Jul 14, 2025 IST

रेवाड़ी, 13 जुलाई (हप्र)
बावल विधानसभा क्षेत्र के खंड खोल में सामान्य से भी ज्यादा भारी बारिश होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसे लेकर रविवार को हलका के भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ने गांवों का दौरा किया और जलभराव के समाधान के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
विधायक ने सिंचाई और पंचायत विभाग को ट्रैक्टर, मोटर पंप व अन्य जल निकासी प्रबंध करते हुए पानी को निकालने के लिए तुरंत प्रभाव से ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये। गांव नांगल जमालपुर में विधायक ने एक बस्ती का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जिन मकानों को बारिश से नुकसान पहुंचा है, उसके नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट को रखेंगे।
गांव बासदूदा में विधायक ने घर-घर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया और बाबा भैरू मंदिर भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बार सामान्य से भी ज्यादा बारिश हो गई। जिसके कारण ये हालत पैदा हो गए। इस अवसर पर अरविंद यादव कुंड, जयसिंह प्रजापति, सुभाष यादव ढाणी शोभा, राजीव कोलाना, धर्मबीर बासदूदा, बलबीर नांगल जमालपुर, नेमीचंद ढाणी शोभा, सुदेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement