For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक ने कार्यकर्ताओं संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

05:05 AM Dec 02, 2024 IST
विधायक ने कार्यकर्ताओं संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
रेवाड़ी के बीएमजी मॉल में रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुंचे विधायक लक्ष्मण सिंह। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 1 दिसंबर (हप्र)रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रेवाड़ी के बीएमजी मॉल स्थित सिनेमा हॉल में हिंदी फिल्म ‘दी साबरमती रिपोर्ट’ देखी। विधायक ने क्षेत्रवासियों से इस फिल्म को अवश्य देखने की अपील की।
Advertisement

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव लोगों से फिल्म को देखने का आह्वान करते हुए कहा कि सन 2002 में गुजरात के गोधरा में सोची-समझी साजिश के तहत एक हादसे को अंजाम देकर इसे दुर्घटना का नाम देकर पूरे देश के साथ सच्चाई छिपाकर लोगों को अंधेरे में रखा गया। उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें बहुत ही बेहतरीन फिल्मांकन के साथ लोगों के समक्ष हादसे की सच्चाई को प्रस्तुत किया है। साथ ही फिल्म के कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अनेक ऐसे मामले हैं, जिन्हें सत्ता के बल पर तोड़-मरोड़कर जनता के सामने पेश किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement