विधायक ने अटल पार्क में म्यूजिक सिस्टम और फैंसी लाइट का किया उद्घाटन
04:25 AM Jun 29, 2025 IST
बल्लभगढ़, 28 जून (निस)विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने शनिवार को सेक्टर 2 निवासियों को लगभग 37 लाख रुपये की सौगात देते हुए अटल पार्क सेक्टर 2 में म्यूजिक सिस्टम और फैंसी लाइट का उद्घाटन किया। उन्होंने दादा-पोते ट्रैक पर लगाई जाने वाली लाइटों का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा सेक्टर वासियों की लंबे समय से सीवर जाम की समस्या को देखते हुए नई सुपर सोकर मशीन सेक्टर 2 में भेज कर कार्य का मुहूर्त किया। अब यह मशीन सेक्टर 2 के सभी सीवरों के सफाई बेहतर ढंग से कर सकेगी।
Advertisement
स्थानीय निवासियों ने पार्क में पहुंचने पर विधायक पं. मूलचंद शर्मा का अटल पार्क के विकास के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अब पार्क में सुबह घूमने आने वाले और योगा करने वाले बुजुर्ग एवं सभी शहारवासी भजन के माध्यम से आनंद उठा सकेंगे। पानी के ट्यूबवेल से अब पार्क में सिंचाई की व्यवस्था भी बेहतर होगी और पेड़ पौधों को पानी की कमी महसूस नहीं होगी।
इस मौके पर पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, मास्टर तेजपाल, स्वराज भाटी, सुषमा यादव, जगदीश मास्टर, शिव प्रसाद गौड, योगेन्द्र भारद्वाज प्रधान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ ज्ञानचंद शर्मा, योगेश मंगला सहित सेक्टर-2 के निवासी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement