विधायक निवास के बाहर ओवरफ्लो हो रहा सीवरेज, अधिकारी मौन
06:00 AM Jul 07, 2025 IST
Advertisement
उकलाना मंडी, 6 जुलाई (निस)
Advertisement
जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण उकलाना शहर में सीवरेज ओवरफलो होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज सीवरेज की समस्या से जुझते हुए लोगों को 1 महीना हो गया है और सरकार के नुमाईंदे अब तक आगे नहीं आए। विपक्षी पार्टी के विधायक नरेश सेलवाल के निवास के बाहर ही सीवरेज का पानी ओवरफलो हो रहा है। आदर्श नगर काॅलोनी, शास्त्री नगर, वार्ड 5 और वार्ड 6, बस स्टैंड रोड समेत कई जगह पर सीवरेज ओवरफलो हो रहा है। नागरिक सुमन, रमन, कविता, पूनम, ममता, मीनाक्षी, रिया, सुनील, कपिल, सुमित, अमित, राजकुमार व साहिल ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग को को तुरंत इस समस्या का समाधान करना चाहिए। कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि 9 जुलाई तक ठेके पर लगे कर्मचारी छुट्टी पर हैं, उसके बाद ही कोई हल हो पाएगा
Advertisement
Advertisement